ads header

Breaking News

कार सवार युवकों ने कट्टे से फायरिंग कर फैलाई दहशत दो घायल

 लोकेशन - बड़ामलहरा


 -कार सवार युवकों ने कट्टे से फायरिंग कर फैलाई दहशत दो घायल


एंकर - थाना क्षेत्र अंतर्गत कायन तिगड्डा स्थित कृष्णा ढाबा पर अज्ञात कार सवार आरोपियो ने कट्टे से तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए दो लोगो को घायल कर दिया । उक्त घटना के प्रत्यक्ष दर्शी होटल संचालक सुरेश कुमार यादव के मुताबिक रात दस बजे उनके ढाबा पर एक सफेद रंग की अर्तिका कार रुकी जिसमे से   10-12 लोग उतरे और क्यू आर कोड को लेकर  बहस बाजी करते हुए कट्टे से फायरिंग करने लगे जिससे एक गोली ढाबा पर मौजूद कायन निवासी अर्जुन राजपूत 24 साल निवासी कायन की जांघ को छूते हुए निकल गयी ।उक्त तीन राउंड की फायरिंग से ढाबा में अफरा तफरी का माहौल बन गया इसी दौरान ऐसा करने से मना करने पर उक्त कार सवार लोगो ने  राम मिलन यादव 45 साल निवासी रजपुरा के साथ डंडों से मारपीट कर दी जिससे उसे खून आलूदा चोट आ गयी । और वारदात के बाद दहशत गर्द वहां से कार सहित भाग खड़े हुए ।घटना की जानकारी लगते ही मौके से गोली जब्त कर थाना प्रभारी के के खनेजा पुलिस दल बल के साथ मामले की तहकीकात में जुट गए है ।








दीपक तिवारी बड़ामलहरा

No comments