ads header

Breaking News

4 दिवसीय निशुल्क कराटे एवम् मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न।

 4 दिवसीय निशुल्क कराटे एवम् मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न।


प्रशिक्षण शिविर में 6वर्ष से 15 वर्ष के छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा और विभिन्न नियमों और कानूनों का प्रशिक्षण दिया गया।


नौगांव// नगर के यादवेंद्र सिंह जू देव स्टेडियम में 4 दिवसीय निशुल्क कराटे एवम् मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में 6 वर्ष से 15 वर्ष के छात्र छात्राओं को कराटे, मार्शल आर्ट के साथ साथ पुलिस द्वारा  गुड और बैड टच, डायल 100, यातायात नियम और कानूनों से अवगत कराया गया। छात्र छात्राओं को मार्शल आर्ट व कराटे का प्रशिक्षण राष्ट्रीय मेडल प्राप्त नगर की बेटी सौम्या रावत द्वारा दिया गया जो हैदराबाद से 4 दिवसीय आयोजन के लिए विशेष तौर पर शिविर में शामिल हुई। शिविर के समापन में बतौर मुख्यातिथि छतरपुर रेंज के डीआईजी ललित शाक्यवार के साथ एसडीओपी चंचलेस मरकाम, थानाप्रभारी नौगांव दीपक यादव, नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, नगरपालिका उपयंत्री पुनीत त्रिपाठी के छात्र छात्राओं के अभिभावकों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



बाइट सौम्या रावत प्रशिक्षक 


बाइट डीआईजी ललित शाक्यवार छतरपुर                         रिपोर्टर उत्तम राजपूत नौगांव

No comments