क्रिकेट में अवंतीबाई विधि कॉलेज, खो-खो में नर्सिंग कॉलेज विजेता पं. बीपी दीक्षित स्मृति खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण से समापन आज
छतरपुर। शहर के वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय में चल रहे पं. बीपी दीक्षित स्मृति खेल महोत्सव में आयोजित विभिन्न विधाओं के खेलों के परिणाम आ गए हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय विजेता रहा तो वहीं खो-खो में नर्सिंग महाविद्यालय ने विजेता का खिताब जीता है। रविवार को महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।
वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे खेल महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में क्रिकेट के विजेता का खिताब वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि संकाय को मिला है। विधि संकाय ने पं. देवप्रभाकर शास्त्री तकनीकि महाविद्यालय को पराजित किया। इसी तरह खो-खो महिला वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई नर्सिंग कॉलेज विजेता, विधि महाविद्यालय उपविजेता रहा। मैन ऑफ द मैच नर्सिंग की छात्रा साक्षी रावत को दिया जाएगा। कबड्डी पुरूष वर्ग में अवंतीबाई विधि महाविद्यालय विजेता, अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय उपविजेता, महिला वर्ग में नर्सिंग महाविद्यालय विजेता, अवंतीबाई महाविद्यालय उप विजेता, कैरम पुरूष वर्ग में प्रियांशु शिवहरे विजेता, बाबूलाल पटेल उपविजेता रहे। महिला वर्ग में राधा अवस्थी विजेता, महिला अवस्थी उपविजेता रहीं। शतरंग पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में नीरज अहिरवार विजेता, विवेकानंद उप विजेता, महिला वर्ग में पायल देवी विजेता, पलक कुशवाहा उपविजेता रहीं। इसी तरह बैडमिंटन पुरूष वर्ग में मोहित निगम, राजदीप शर्मा विजेता, अभिषेक शर्मा एवं आर्यन ताम्रकार की जोड़ी उपविजेता रही। महिला वर्ग में अपूर्वा शर्मा एवं आशी चौरसिया विजेता, प्रांजल दुबे और आयुषी अरजरिया की जोड़ी उपविजेता रही। बॉलीबॉल के रोमांचक मैचों में पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज ने वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया है। खेल महोत्सव का समापन शहर के वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय में रविवार को दोपहर 12 बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस मौके पर मौजूद अतिथि विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करेंगे।
No comments