ads header

Breaking News

हमने आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया: ललिता यादव - हमा, रिक्शापुरवां, मारगुवां और मोरवा में किया जनसंपर्क

 छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के सेवक जो कहते है वह करते है और आप सब ने हम पर जो विश्वास किया था हमने हमेशा उस पर खरा उतरने का प्रयास किया और एक सेवक के रूप में ही कार्य किया। यह बात आज जनसेवक की जनसंपर्क यात्रा में भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने ग्राम हमा, रिक्शापुरवा, मारगुंवा एवं मौरवा में घर-घर जनसंपर्क के दौरान कही और उनकी समस्यायें जानी।

हमा गांव में पानी की समस्या के समाधान के लिए श्रीमती ललिता यादव ने पीएचई में बात की। उन्होंने बताया कि नल-जल योजना के तहत दिए गए दो पंपों में एक खराब हो गया है तथा एक हजार मीटर पाइप भी डलना है। इसके लिए 5.72 लाख का स्टीमेट बनाया गया है। जिससे गांव वालों को पानी की सुविधा मिलने लगेगी। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से इसे स्वीकृत कराने की मांग उठाई। ग्राम मोरवा में पानी का मुद्दा सामने आया जहां स्टापडेम बनने से जल स्तर बढऩे की बात कही गई।
ग्राम रिक्शापुरवा में ग्रामीणों ने नरवां का पुल तथा सकरे रास्ते को बनाने की मांग की। इसके साथ ही रिक्शापुरवा को राजस्व ग्र्राम बनवाये जाने की मांग उठाई गई। यहां कुछ लोगों ने गरीबी कार्ड राशन कार्ड बनाये जाने की मांग की। इसके साथ ग्राम चौकीपुरवां सहित लगभग सभी गांवों में प्रधानमंत्री आवास की मांग उठाई गई। ग्राम मोरवा में आवास के साथ ही एक महिला संपत अहिरवार ने कल्यानी पेंशन योजना दिलाने की मांग की। यहां सूरज अहिरवार की कुंए में डूब कर मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के तहत परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने की मांग उठाई गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव मोनू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, रघुनाथ शर्मा, शब्लू राजा, रानू दादा, दीपक नागर, नीलू गुप्ता, इकबाल खान, राजू यादव, विक्रम सिंह बुंदेला, पार्षद धीरज गुप्ता, अनुज मामा, नीरज मिश्रा, जिला मंत्री भाजपा ऊषा कुशवाहा, गुलाब यादव, भरत यादव, देशराज सिंह सेंगर, चाली यादव, अरविन्द्र यादव, अमर सिंह सेंगर, चतुभुर्ज यादव, मोहन लाल यादव, जगत राज यादव, चिंतामन यादव, रमेश यादव, जाहर यादव, रामेश्वर यादव, कृष्णपाल यादव, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, आनंद यादव, रघुवीर यादव, प्यारेलाल यादव, मुकेश यादव, बंदू लाल यादव, ओम प्रकाश यादव, लखन यादव, दीपेन्द्र यादव, प्रेम सिंह यादव सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहें।



No comments