महिलाओं को मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह दी गई
छतरपुर, 20 जनवरी 2023
जनअभियान परिषद छतरपुर द्वारा 20 जनवरी को ग्राम ढ़ड़ारी के आंगनवाड़ी क्र. 02 में शीत ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों के बारे में ग्रामीण महिलाओं के साथ चर्चा करते हुये सावधानी बरतने की सलाह दी गई। परामर्शदाता श्रीमती वंदना तिवारी ने कहा कि सर्दी जुखाम से बचने और गर्म पानी पीने की सलाह दी। शीत के प्रमुख लक्षण में नाक का बंद होना, गले में खराश होने साथ छींक आना, आँखों से पानी बहना, गले में बलगम जमना तेज बुखार या मांसपेशियों में दर्द होना मुख्य है। इस अवसर पर सीएमएलडी छात्र पदमा सिंह, उमेश रैकवार, राधे कुशवाहा और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments