नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी प्रकरणों का निराकरण कराने, समीक्षा बैठक संपन्न
छतरपुर, 20 जनवरी 2023
11 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण कराने के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण हृदेश श्रीवास्तव के निर्देशन में न्यायाधीशों की बैठक में समीक्षा की गई। इस बैठक में बैंक, विद्युत, नगरपालिका, बीएसएनएल के विभागीय अधिकारियों के साथ राजीनामा योग्य प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई।आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल के निर्देश पर 20 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र. 01 में छात्रों के लिये कैरियर मार्गदर्शन मेला संपन्न हुआ। जिसमें छात्रों को देहली की प्यूपिल एनजीओ सदस्य वसुन्धरा कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल इंडियन आर्मी के ले. कर्नल प्रदीप मिश्रा, उद्योग विभाग प्रकाश मिश्रा, छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी के प्रो. एसपी जैन, जिला चिकित्सालय के अमित अग्रवाल सहित कृष्णा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। मेले में आईटी ट्रेड से संबंधित जानकारी व्याख्याता प्रवीण पटैरिया और संदीप पाठक द्वारा दी गई। मार्गदर्शन शिविर में उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों बनाये गये रोबोट, ड्रोन, सोशल डिस्टेड एपरेटर के प्रदर्शन को सराहा गया।
No comments