ads header

Breaking News

जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

 छतरपुर। थाना सिविल लाइन के ग्राम पुछी में 1 माह से लापता युवती ममता प्रजापति को दस्तयाब करने, जिले में रात्रि गश्त बढ़ाने महिला थाने में महिलाओं की शिकायत दर्ज करने की मांग को लेकर किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारतीय के नेतृत्व में छत्रसाल चौराहा से रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की।

किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारतीय ने बताया तक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पुछी में युवती ममता प्रजापति 1 माह से लापता है लेकिन थाना पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गयी है। महिला थाने में किसी भी पीडि़त महिलाओं का शिकायती आवेदन नहीं लिया जाता है थाने में यह कहा जाता है कि पुलिस अधीक्षक के मार्क कराने के बाद ही आवेदन लिया जाएगा जिस कारण पीडि़त महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने शहर में बड़ती चौरियों को रोकने लिए रात्रि गश्त बढ़ाने, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय करने की मांग की है।  प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, ग्रामीणजन एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



No comments