ads header

Breaking News

सुरक्षाकर्मियों की भर्ती, ब्लॉकवार पंजीयन शिविर 23 से

 सीईओ जिला पंचायत छतरपुर श्रीमती तपस्या परिहार के निर्देशन में एनआरएलएम द्वारा छतरपुर जिले के जनपद पंचायतों में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय सुरक्षाकर्मी एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद हेतु इच्छुक बेरोजगार युवकों का पंजीयन शिविर 23 जनवरी से शुरू होगा। कैपीटल ट्रेनिंग एकेडमी हैदराबाद चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण देगी। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को स्थायी रोजगार से जोड़ा जायेगा। भर्ती एवं पंजीयन के लिये शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या फेल, आयु 18-35 वर्ष, ऊंचाई 165 सेमी या अधिक, वजन 50 किलो और सीना 80-85 से.मी. होना जरूरी है।

पंजीयन शिविर 23 जनवरी को लवकुशनगर जनपद पंचायत प्रांगण में, 24 को राजनगर, 25 को बिजावर, 27 को गौरिहार जनपद, 30 को ग्राम पंचायत भवन ईशानगर, 31 जनवरी को बक्स्वाहा, 1 फरवरी को बड़ामलहरा जनपद एवं 2 को नगर पंचायत घुवारा और 3 को नौगांव तथा 6 फरवरी को छतरपुर के जनपद कार्यालय में शिविर लगाये जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मो. न. 7509781949 से संपर्क कर सकते हैं।


No comments