ads header

Breaking News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को जिला स्तरीय कार्यक्रम बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में इस वर्ष की थीम है, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम

 इस वर्ष 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। जिसकी थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम। मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी छतरपुर के शताब्दी हॉल में 12ः30 बजे से होगा। विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर भी 12ः30 बजे से यह कार्यक्रम होगा। इस दिन 18-19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं को पीव्हीसी इपिक कार्ड का वितरण होगा और मतदाताओं को जागरूक करने और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं और उत्कृष्ट कार्य करने और बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे। 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और छूटे हुये पात्र व्यक्तियों के नाम प्रपत्र-6 में जोड़े जाएंगे। प्रपत्र-7 में नाम हटाने और प्रविष्टयों के संशोधन जैसे नाम, रिश्ते, जन्मतिथि, पता, अस्पष्ट एवं ब्लेक एंड व्हाइट की त्रुटि को सुधारने के लिये प्रपत्र-8 भरकर मतदान केन्द्र के बीएलओ को देना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये Votor helpline app एवं httpd://nvsp.in का उपयोग करना होगा।


No comments