कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा छतरपुर में हुआ भव्य स्वागत
छतरपुर /वैसे तो भारत प्रतिभाओं से भरा हुआ है इसी प्रकार एक युवा ने अपना लक्ष्य संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक तय करने का साहस किया एवं उसको पूर्ण करने के उद्देश्य से निकल पड़े भारत साइकिल यात्रा पर और अनेक जिलों से गुजरता हुआ यह युवक जब महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर में प्रवेश हुआ तो छतरपुर वासियों ने युवक का भव्य स्वागत एवं सराहना की इस मौके पर कपड़ा व्यापारी सरदार जी की टीम द्वारा चौक बाजार पर भव्य स्वागत किया गया
No comments