पोषण माह में दी जा रही स्वस्थ रहने की जानकारी
कलेक्टर श्री संदीप जीआर के निर्देशन में जिले में चल रहे पोषण माह के अन्तर्गत आयुष विभाग द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, आयुर्वेद होम्योपैथी एवं योग के माध्यम से बच्चों, किशोर-किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने एवं रोग से बचाव के उपाय बताए जाकर उचित खानपान मौसमी बीमारियों की जानकारी दी जा रही है तथा रोगी व्यक्ति को औषधीय भी दी जा रही है। आयुष अधिकारी ने बताया कि औषधीय पौधे गिलोय, तुलसी व ऑवला के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। पालक, मेथी व अनाज से एनीमिया को रोका जा सकता है और कुपोषित बच्चों को अश्वगंधा चूर्ण के सेवन से उनके वजन में वृद्धि के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
No comments