ठेकेदार की लापरवाही के चलते पीडीएस चावल की हजारों बोरियां बारिश में भींगी,
नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक रिंकी साहू व रैंक पॉइंट के परिवहन ठेकेदार की लापरवाही के चलते पीडीएस चावल की हजारों बोरियां बारिश में भींगी, पानी मे भींगने से चावल की बोरियो में लगी फफूंद, सड़न मार रहा चावल, अब खराब चावल को श्रमिकों एवं पल्लेदारों को लगाकर ट्रकों में लोड कर सरकारी गोदामो वेयरहाउसों में भेजा जा रहा हैं, यही चावल अब खाद सुरक्षा के तहक जिले में बीपीएल कार्डधारियों पीएम कल्याण अन्न योजना के तहक गरीबों को वितरण कर दिया जाएगा,
गौरतलब है कि हरपालपुर रेल्वे स्टेशन के रैंक पॉइंट पर खुले में रखा 2600 टन चावल बारिश में भींग गया। 50 हजार बोरी चावल चावल शनिवार सुबह मध्यप्रदेश के मंडला जिले की माँ शारदा राइस मिल से छतरपुर जिले में राशन की दुकानों पर पीएम कल्याण योजना पीडीएस के तहक गरीबों में वितरण के लिये आया था।
शनिवार सुबह 6 बजे मंडला से आई 42 बोगियों की मालगाड़ी में 50 हजार बोरी चावल परिवहन ठेकेदार द्वारा मालगाड़ी से उतार कर रैंक पॉइंट पर डंप की गई थी..
जब इस संबंध में रिंकी साहू जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम छतरपुर से बात की गई तो उन्होंने अपनी व परिवहन ठेकेदार की लापरवाही छिपाते हुए उनका वही रटा रटाया जवाब कहा मेरे संज्ञान में अभी बारिश में चावल भींगे का मामला सामने नहीं आया हैं फिर भी हम इस को देखवाते हैं,
No comments