श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव मय हुआ बुंदेलखंड का केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम
बिजावर, श्रावण मास के दूसरे सोमवार को प्रसिद्ध तीर्थ एवं पर्यटन स्थल श्री जटाशंकर धाम में लगभग 90 हजार लोगों ने पहुंचकर भगवान श्री जटाशंकर जी का जलाभिषेक किया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए । साथ ही कई स्थानों पर भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । रविवार की दोपहर से ही बड़ी तादाद में विभिन्न मार्गो से शिव भक्तों के जत्थे पैदल ही श्री जटाशंकर धाम पहुंचना आरंभ हो गए थे। शिव धाम पहुंचकर शिव भक्तों ने भक्ति नृत्य और भजन कीर्तन भी किए। न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए न्यास द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे । पेयजल के अतिरिक्त इंतजामों के साथ रोशनी, साफ-सफाई और व्यवस्थित दर्शन व्यवस्था हेतु अतिरिक्त वालंटियर तैनात किए गए थे। इसके अलावा एसडीओपी रघु केसरी ,बिजावर थाना प्रभारी संदीप दीक्षित, ईसानगर थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतीय, शाहगढ़ थाना प्रभारी आरके लटौरिया, चौकी प्रभारी बीडी यादव सहित आधा दर्जन थाना प्रभारी और पुलिस बल मुस्तैद रहा। साथ ही न्यास पदाधिकारी भी व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।
No comments