खनिज प्राशासन द्वारा ग्राम हथॉहा मे सीज किया हुआ रेत के डंप को भी चंदला विधानसभा छेत्र के विधायक राजेश कुमार प्रजापति एवं अरबिंद पटैरिया द्वारा सीज होने के वावजूद भी अवैध रेत का किया विक्रय
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल अनुरागी द्वारा जिला छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को एक शिकायती आवेदन भेजा
तहसील चंदला अंतर्गत केन नदी के समीप ग्राम हथॉहा मे खनिज प्राशासन द्वारा अवैध रेत डंप को बिगत दिनों सीज किया गया था
अवैध रेत को सीज करने के वावजूद भी चंदला विधानसभा छेत्र विधायक राजेश कुमार प्रजापति एवं अरविन्द पटैरिया द्वारा ट्रको के माध्यम से अवैध रेत को बेचा गया है जो की 50 हजार से अधिक घनमीटर अवैध रेत को सीज किया गया था
कार्यवाही करवाए जाने एवं राजस्व रायल्टी वसूली हेतु कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को आवेदन भेजा है
वही दूसरी ओर उन्होंने कहा विगत दिनों अवैध रेत के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही एक खाना पूर्ति ही समझ मे आई है रेत का उत्त्खनन एवं परिवहन सम्पूर्ण चंदला विधानसभा छेत्र मे लगातार पनप रहा है
मुख्यता जिला प्राशासन की नाकामी एवं निष्क्रियता के साफ परिणाम है यदि रेत माफियाओ एवं कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो हमारे द्वारा अदालत की शरण लेगे
हलाकि लखन लाल अनुरागी ने कहा की मुझे जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह पर पूर्ण भरोसा है इन रेत के गोरख धंधा करने वालों चोरो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करेंगे
रिपोर्ट =रामकिशुन चतुर्वेदी
( संवाददाता अद्भुत आवाज ऑनलाइन न्यूज़ चैनल )
No comments