मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने मुख्यमंत्री से मिलीं ललिता यादव
छतरपुर। छतरपुर में छत्रसाल मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को चालू करने के लिए भाजपा की प्रदेश मंत्री और पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने आज खजुराहो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कलेक्टर संदीप जीआर को बुलाकर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, भाजपा ज़िला अध्यक्ष मलख़ान सिंह, ज़िला महामंत्री अरविन्द्र पटेरिया सहित भाजपा पदाधिकारी भी साथ थे।
गौरतलब है कि छतरपुर की जनता के कड़े संघर्ष पर छतरपुर ज़िले के सभी विधायकों के साथ तत्कालीन प्रदेश सरकार की मंत्री और छतरपुर की तत्कालीन विधायक श्रीमती ललिता यादव ने मेडिकल कॉलेज की सौग़ात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से वर्ष 2018 में न केवल दिलाई थी बल्कि गौरगांय के पास मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर पूजन भी कराया था। उन्होंने निर्माण के लिए न केवल राशि भी स्वीकृत कराई थी बल्कि छत्रसाल मेडिकल कॉलेज के लिए डीन श्री पटेल की नियुक्ति भी करा दी थी। मगर समय के साथ सरकार न होने और विघ्नकर्ताओं द्वारा स्थान बदलने के प्रयास किए जाने से मामला अटकता ही गया। मगर फिर भाजपा सरकार आने से मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता खुल गया लेकिन निर्माण एजेंसी की हठधर्मिता के कारण काम शुरू होकर बंद हो गया। पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने इसी मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर निर्माण शुरू कराने की मांग की।
No comments