ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने किया कुँआ, बावड़ियों और बोरवेल का निरीक्षण खुले कुओं में मुंडेर बनवाने और बावड़ियों के जीर्णशीर्ण होने पर तत्काल ठीक करवाने के सख्त निर्देश खुला बोरवेल पाए जाने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

 कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ एवं सीएमओ को बिना मुंडेर व ढंकी हुई बावड़ियों, कुओं तथा खुले बोर के निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही चिन्हित कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने खुले कुओं में मुंडेर बनवाने और बोरवेल को तत्काल बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई बावड़ी बिना भराव के बंद है और जीर्णशीर्ण है तो उन्हें खुलवा कर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे दुर्घटना की कोई संभावना ना रहे। इसी क्रम में जिले के तहसीलदार, एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र में निरीक्षण किया। साथ कि खुले बोरवेल पाए जाने पर 2 दिन में बंद कराने की समझाइस दी गई। तब संबंधित द्वारा बंद नही कराया जाएगा तो एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी।






No comments