॥मन की बात 100 वॉं संस्करण संपन्न ॥
आज इस 100वें एपिसोड तक पहुंची इस अनवरत यात्रा में रक्षा मंत्री मा. राजनाथ सिंह जी, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल जी (केंद्रीय राज्यमंत्री) , डॉ. सत्यनारायण जटिया (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सदस्य भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड) श्री अनिल बलूनी (संसद सदस्य राज्यसभा) के साथ भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में मन की बात का श्रवण कर सहयात्री बना।
आज ‘मन की बात’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए और अधिक गौरवशाली व जीवंत बनाने हेतु आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का ह्रदय से आभार ।
*डॉ. राकेश मिश्र *
No comments