छतरपुर पुलिस को मिली बडी सफलता थाना ओरछा रोड पुलिस ने पकडी 69 लीटर 840 मि. लीटर अवैध शराब आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा जी के मार्गदर्शन मे,उप.पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री ललित साक्यवार , श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित सांघी के निर्देशन मे एवं श्रीमान् अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिह व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेन्द्र सिह के मार्ग दर्शन मे थाना ओरछा रोड पुलिस को एक बडी कामयाबी हासिल हुई है।
थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा दौरान भ्रमण मुखबिर की सूचना पर 69 लीटर 840 मिली. अवैध शराब पकडी व एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 29/04/23 को दौरान भ्रमण थाना ओरछा रोड को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की खीर महेरी नदी के पास आरोपी अपने कुंआ खेत मे बने मकान के पीछेअवैध शराब छुपाये रखे है। कार्य.निरी. श्री अभिषेक चौबे के दिशा निर्देशन मे मुखबिर के बताये स्थान ग्राम देरी मे आरोपी रामसिंह चन्देल पिता मुन्ना सिंह चन्देल उम्र 25 साल निवासी ग्राम देरी थाना ओरछा रोड के कब्जे से कुल 08 खाकी कार्टून डिब्बे में कुल 388 क्वार्टर कुल शराब की मात्रा 69.840 मिली लीटर कुल कीमती करीबन 30120/- रुपये की बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। प्रकरण मे एक अन्य फरार आरोपी सुरेन्द्र सिह चंदेल पिता करन सिह चंदेल ग्राम देरी थाना ओरछा रोड की गिरफ्तारी होना शेष है। इस उल्लेखनीय कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने बाले पुलिसकर्मियो के नाम इस प्रकार है – कार्य.निरी.अभिषेक चौबे ,सउनि. शिशुपाल सिह घोष ,कार्य.प्र.आर. 611 हितेन्द्र दुबे, का.प्रआर.608 तरुण विश्वकर्मा,का.प्रआर.509 राहुल पटैरिया आर.682 राजेश यादव आर.1435 शिवम अरजरिया आर.38 अतुल मिश्रा म.आर. 703 स्वीटी रिछारिया की रही है।
No comments