आनंद पूर्वक जीने के लिए अल्पविराम कारगर उपाय*
आनंद पूर्वक जीने के लिए अल्पविराम कारगर उपाय* छतरपुर,गवर्नमेंट एग्रीकल्चर कॉलेज टीकमगढ़ में शुक्रवार को राज्य आनंद संस्थान का अल्पविराम परिचय कार्यक्रम छतरपुर से लखनलाल असाटी और श्रीमती आशा असाटी द्वारा संपन्न कराया गया, प्रतिभागियों ने कहा कि आनंद पूर्वक जीने के लिए अल्पविराम लेना जरूरी है कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने कहा कि हमारा काम रास्ता दिखाने का है चलने का काम आपका अपना है कॉलेज के डीन डॉ वीके सिंह ने कहा कि एक दूसरे का सहयोग कर हम संस्था और समाज के लिए काम कर सकते हैं छतरपुर से आए मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी और श्रीमती आशा असाटी के साथ टीकमगढ़ से वैदेही त्रिपाठी नितिन बबेले शंकर सिंह आशीष मिश्रा रविंद्र यादव द्वारा विभिन्न सत्र के माध्यम से खुद से संवाद की प्रक्रिया स्पष्ट की गई
लखनलाल असाटी ने आनंद की ओर सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों से उनके जीवन का उद्देश्य, आनंद की स्पष्टता के साथ आनंद के घटने और बढ़ने के कारणों पर प्रतिभागियों के अनुभव सुने, आशा असाटी ने जीवन का लेखा-जोखा के माध्यम से मदद के महत्व पर अपने अनुभव साझा किए वैदेही त्रिपाठी द्वारा एक दिव्यांग बच्ची की मदद की कहानी की सब ने प्रशंसा की प्रतिभागियों में कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संयोजन नितिन बघेल ने किया और सहयोग आशीष मिश्रा शंकर सिंह रविंद्र यादव आदि ने मिलकर किया लखनलाल असाटी ने लंच अवकाश के दौरान काउंटिंग का प्रेरणादायक खेल खिलाया प्रतिभागियों में कहा इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहने चाहिए इससे जहां उन्हें खुद से संवाद करने का अवसर मिला साथ ही साथ उनका अवसाद भी दूर हुआ
No comments