ads header

Breaking News

फागों के बीच उड़ी गुलाल, ब्रज की होली ने भरे रंग महाराजपुर विधायक के नौगांव निवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

 छतरपुर। बुंदेली फागों के बीच जब गुलाल उड़ी तो क्षेत्रवासी होली के उल्लास में सराबोर हो गए। वृंदावन धाम के कलाकारों ने ब्रज की होली की आकर्षक प्रस्तुतियों से होली मिलन की उमंग को दोगुना कर दिया।

महाराजपुर विधायक नीरज विनोद दीक्षित के नौगांव स्थित निवास पर होली मिलन कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। सोमवार की सुबह निर्धारित समय 11 बजे से होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र से आए बुंदेली कलाकारों की फाग प्रस्तुतियों से किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद दीक्षित ने क्षेत्र भर से आए ग्रामीणजनों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया तो वहीं युवा विधायक नीरज दीक्षित ने भी गुलाल लगाकर सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। दोपहर बाद वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने ब्रज की होली की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर होली मिलन कार्यक्रम में समां बांध दिया। बृजधाम के कलाकारों की रोचक प्रस्तुतियों से विधायक निवास वृंदावन धाम के मानिंद नजर आने लगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलेभर से तमाम पदाधिकारी पहुंचे तो वहीं लगभग 15 हजार से अधिक क्षेत्रीय जनता-जनार्दन ने युवा विधायक के निवास पर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दीं।



No comments