आज का दिन मैंने खुद के लिए जिया है, पूरा दिन आनंद के साथ बीता
आज का दिन मैंने खुद के लिए जिया है, पूरा दिन आनंद के साथ बीता
बड़ा मलहरा के मंगल भवन में अल्पविराम के बाद नपा कर्मियों ने ऐसे नियमित आयोजित करने का आग्रह कियाछतरपुर,बड़ा मलहरा के मंगल भवन में बुधवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमा शंकर मिश्रा के प्रयासों से संपन्न एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों नगर के गणमान्य नागरिकों ने कहा आज का दिन उन्होंने अपने लिए जिया है, कलेक्टर संदीप जीआर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति लखन लाल असाटी के साथ मास्टर ट्रेनर श्रीमती आशा असाटी, रामकृपाल यादव एवं शिवनारायण पटेल द्वारा आई केयर माय सिटी नाटक के साथ कुछ गीतों, फिल्मों और सत्रों के माध्यम से लोगों का ध्यान आनंद और खुद से संवाद की प्रक्रिया स्थापित करने की ओर दिलाया, सब इंजीनियर श्रीकांत खरे ने कहा कि आज का दिन उनका अपना था जिसे उन्होंने अच्छी तरह से जिया है,ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुए, पूरा दिन आनंद के साथ बिताया, सब इंजीनियर विनय असाटी ने कहा कि रियल हैप्पीनेस और ह्यूमन वैल्यूस के बारे में पहली बार इतनी स्पष्टता बनी है अंसार अहमद ने कहा कि उनका तो माइंड फ्रेश हो गया और जरूरतमंदों की और अधिक मदद करने की प्रेरणा मिली, हरि ओम शरण रावत ने कहा कि अल्पविराम जीवन का सही रास्ता बताता है, बबलू चढ़ार ने कहा कि यह जीवन उपयोगी है उनके मां बाप ने किस तरह दिन रात मेहनत मजदूरी कर उन्हें नौकरी के योग्य बनाया आज वह कृतज्ञता के भाव से ओतप्रोत हैं, बृजेश अग्निहोत्री ने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम नियमित आयोजित होने चाहिए, नगर परिषद के लेखापाल शहजाद खान ने कहा कि अब वह अपने जीवन का लेखा-जोखा भी बनाएंगे, सीएमओ उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि आज के अल्पविराम कार्यक्रम में कर्मचारियों की शेयरिंग के द्वारा उनके हृदय की गहराई, पवित्र भावनाओं और क्षमताओं को और अच्छे से जान पाए, जिससे उन्हें बड़ा मलहरा के विकास करने में मदद मिलेगी
इसके पहले लोगों ने अपने अपने परिचय में अपनी खूबियां बताई इरफान खान ने क्रिकेट शहजाद खान ने मदद डॉ पीके सोनी ने अपने भाई को याद किया, अमित रावत नीलेश तिवारी रामशरण सिंह राहुल शर्मा रोहित सोनी राजा भैया हरिराम विश्वकर्मा बाबूलाल मिश्रा राममिलन पांडे राम प्रसाद यादव राम मिलन यादव हनुमत प्रसाद चौबे रमेश असाटी राम प्रकाश असाटी संदीप दुबे आदि ने अपनी अपनी बात रखी वरिष्ठ पत्रकार धन प्रसाद असाटी और नरेंद्र दीक्षित ने भी अपने अनुभव साझा किए
लखनलाल असाटी ने राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों के साथ-साथ अल्पविराम कार्यक्रम की जानकारी दी आशा असाटी रामकृपाल यादव शिवनारायण पटेल ने आनंद की अवधारणा मदद कृतज्ञता पर विस्तार से बातचीत की प्रतिभागियों को सुख समृद्धि और संपन्नता पर भी स्पष्टता हुई, राज्य आनंद संस्थान से नियमित जुड़ने हेतु आवाहन भी किया गया
No comments