ads header

Breaking News

कन्या पूजन के साथ शुरू हुआ समस्या निवारण शिविर कोई भी पात्र लाड़ली बहना लाभ से वंचित न रहे: अर्चना गुड्डू सिंह

 छतरपुर। लाड़ली बहना की मदद के लिए वार्ड स्तर पर आयोजित किए जा रहे समस्या निवारण शिविरों की श्रृंखला में मंगलवार को सटई रोड पर वार्ड क्रमांक 19,20 और 21 का संयुक्त समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी लाड़ली बहना योजना के तहत लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में महिलाओं के ई-केवाईसी के साथ ही उनके दस्तावेजों की पूर्ति मौके पर ही कराई जा रही है। सटई रोड पर लगने वाला यह पांचवा षिविर था, इस शिविर की शुरूआत भाजपा नेत्री अर्चना गुड्डू सिंह ने कन्या पूजन के साथ की। यहां उन्होंने कन्याओं को चुनरी उढ़ाई, उनका तिलक किया और दक्षणा देकर पैर छुये।

शिविर में उपस्थित लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए अर्चना गुड्डू सिंह ने कहा कि वे इन शिविरों का आयोजन केवल इसलिए कर रही हैं ताकि कोई भी पात्र लाड़ली बहन मध्यप्रदेश शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का मूल सिद्धांत ही अपनों की मदद करना है और इसी लिए घर पर जन कार्यालय खोला गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय आकर उनसे मिल सके और अपनी समस्या बता सके। उन्होंने कहा कि बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जिनके पास दस्तावेज पूरे नहीं है लेकिन वे योजना के लिए पात्र हैं। दस्तावेज पूरे न होने के कारण उन्हें यहां-वहां भटकना पड़ता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी महिलाएं हमारे शिविर में आकर निःशुल्क अपने दस्तावेजों की पूर्ति करा सकती हैं। इस मौके पर वार्ड के तमाम प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया गया और अर्चना गुड्डू सिंह ने उनका आर्शीवाद लिया। इस मौके पर प्रतीक खरे, विनय पटैरिया, अभिषेक खरे, सुरेन्द्र सिंह तोमर, अजय कबीर, पार्षद पूजा दीपक शिवहरे, अन्नू तिवारी, लाले शिवहरे, महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र साहू, धीरज गुप्ता, रज्जन परमार, आशीष गर्ग, डीसी पाठक, राघवेन्द्र सिंह बुन्देला, मधू खरे, द्रोपति कुशवाहा, कस्तूरी साहू, अश्वनी मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, विक्की यादव, बंटी सौनकिया, भगवान दास विश्वकर्मा, बद्री प्रसाद खरे निरंकार, कैलाश चौरसिया, काजू शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। 



No comments