वैज्ञानिक शोध कार्य हेतु डॉ. विवेक असाटी हुए सम्मानित
छतरपुर। अखिल भारतीय असाटी महिला महासभा के घुवारा में आयोजित राष्ट्रीय महा अधिवेशन में शांति नगर निवासी डॉ. विवेक नारायणदास असाटी को उनके शोध पत्र को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलने पर सम्मानित किया गया। उनके मोगा पंजाब में होने के कारण उनका सम्मान पत्र उनकी मामी श्रीमती आशा असाटी ने प्राप्त किया। इसी तरह सनसिटी छतरपुर निवासी श्रीमती विभा असाटी व श्री प्रमोद असाटी के पुत्र का आईआईटी में चयन होने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शशि असाटी, राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र असाटी, धनप्रसाद असाटी, डॉ. रमेश असाटी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना व संचालन गोंदिया महाराष्ट्र से राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती दीपाली संजय असाटी द्वारा प्रस्तुत की गई।
No comments