ads header

Breaking News

शिवम तिवारी को मुख्यमंत्री ने दिया “असली हीरो” सम्मान उड़ीसा से नाबालिक की तस्करी प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य के मिली सराहना, सकुशल पहुंचाया घर

 छतरपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते बुधवार शहर के नरसिंहगढ़ पुरवा निवासी शिवम तिवारी को भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन में प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में“असली हीरो” सम्मान से सम्मानित किया। समाजसेवी संस्था  आवाज के छतरपुर जिला समन्वयक शिवम को यह सम्मान उनके द्वारा एक नाबालिग के मानव दुर्व्यापार के प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है| शिवम तिवारी को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है| गौर करने लायक है कि मध्यप्रदेश पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से महिला सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के लिए छतरपुर, मुरैना, दमोह, इंदौर एवं बडवानी जिलों से कुल 10 साहसिक व्यक्तियों को इस सम्मान के लिए चुना है| 


जिस प्रकरण में साहसिक काम किया वह निम्न प्रकार से है| विगत वर्ष-2022 के अप्रैल माह में उड़ीसा के संबलपुर जिले की 14 वर्षीय बालिका को उसकी सगी मामी और उसकी सहेली ने मिलकर अच्छी शिक्षा व घरेलू काम दिलाने का वादा कर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के पास एक गांव में ले आए। इसके बाद बिचौलियों की मदद से स्थानीय व्यक्ति को बाल विवाह के लिए 70 हजार रूपये में बेच दिया था। यहाँ से बालिका किसी तरह भाग कर छतरपुर बस स्टैंड पहुंची। तभी कुछ जागरूक लोगों ने शिवम तिवारी को फोन करके बच्ची के बारे में जानकारी दी। शिवम की पहल पर लोगों ने चाइल्ड लाइन को सूचना देकर बच्ची को बाल कल्याण समिति (बाकस) के पास पहुंचा दिया| चाइल्ड लाइन ने बाकस के माध्यम से बच्ची के पुनर्वास के प्रयास किये| इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई| श्री तिवारी ने इस प्रकरण में बालिका को उसके सकुशल घर पहुंचाने की व्यवस्था की और अभी भी बालिका के सम्पर्क में है और उसके पुनर्वास हेतु प्रयास कर रहे हैं| 


ज्ञात हो कि आवाज जनकल्याण समिति (भोपाल) विगत एक दशक से बाल दुर्व्यापार, बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व युवाओ के साथ कौशल उन्नयन के लिए लगातार कार्य कर रही है। संस्था द्वारा मध्यप्रदेश के छः जिलों छतरपुर, सागर, बैतूल, कटनी, मंडला और बालाघाट जिले में बाल तस्करी की रोकथाम के लिए सघनता से कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विभाग व अन्य हितधारकों के प्रशिक्षण के अलावा जमीनी स्तर पर भी आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।


No comments