ads header

Breaking News

कांग्रेस सिर्फ घोषणा करती है, भाजपा दिलाती है लाभ: ललिता यादव

 छतरपुर। कांग्रेस ने सरकार बनते ही दो-दोलाख रुपए का कर्ज किसानों का माफ करने की घोषणा की थी। सवा साल सत्ता में रहे किसके माफ किए गए कर्ज आज तक कोई बताये मगर भाजपा की सरकार किसानों के साथ-साथ समाज के अंतिम छोर तक रहने वाले की चिंता करके लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला रही है। आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान  की सरकार से समाजके हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। यह बात आज जनसेवक की जनसंपर्क यात्रा में पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने ब्रजपुरा, कदारी और गठेवरा में घर-घर संपर्क कर बताई। बृजपुरा में जनसंपर्क के दौरान क्रांति पटेल को मृत्यु उपरांत संबल का लाभ दिलाने, नल-जल योजना चालू कराने, मकान का मुआवजा दिलाने, गरीबी राशन कार्ड बनवाने, गल्ला पर्ची बनवाने, नाली-निर्माण  का कार्य शुरू कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा उठाई गई। ग्राम कदारी में ग्रामीणजनों ने कदारी से गुजरातन वाला रोड निर्माण बंद को चालू कराने, हाई स्कूल का हायर सेकेंड्री स्कूल में उन्नयन, नल-जल योजना चालू करवाने, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग, गांव में रोड बनवाने की माग, मामा कुशवाहा को विधवा पेंशन दिलाने, रामाबाई कुशवाहा को विधवा पेंशन व संबल योजना से राशि दिलवाने की मांग, हनुमान मंदिर की बांउण्ड्रीबाल निर्माण कराने, अनंत दुबे का गरीबी रेखा, कार्ड बनवाने, अंतू कुशवाहा वेवा हीराबाई को संबल योजना की राशि दिलवाने, मत्थीपाल को पेंशन दिलवाने के साथ ही तीन माह से सेल्समैन द्वारा राशन न वितरण किए जाने की शिकायत की गई, सामुदायिक भवन की मांग, हरदौल चबूतरा की ब्राउण्ड्रीबॉल, हनुमान मंदिर तक सीसी. रोड निर्माण, नदी में स्टापडेम बनवाने की मांग, कौशल्या चतुर्वेदी को गरीबी रेखा का राशन तो मिलता है लेकिन फ्री वाला राशन दिलाने की मांग, सरजू विश्वकर्मा व मुन्ना लाल दुबे को प्रधामनंत्री आवास दिलाने की मांग की गई। पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि वह इन समस्याओं को हल कराने का पूरा प्रयास करेगी साथ ही 10 साल के जनसेवक कार्यकाल में किसी को मुझ से कष्ट हुआ हो तो मैं क्षमा मांगती हॅू। ग्राम गठेवरा में पुलिया निर्माण, हरदोल अहिरवार के मकान से अच्छे लाल अहिरवार के खेत एवं रावसाव के मकान से गया धोवी के खेत तक विद्युत के खंभे लगवाने की मांग की गई। रामस्वरूप यादव के पास हैडपंप लगवाने एवं 30 साल से जमीन पर खेती कर रहे किसानों को पट्टे दिलाने की मांग की गई।

श्रीमती ललिता यादव ने सभी ग्रामीणों को आश्वास्त किया कि जिस तरह बिना भेदभाव के 10 साल विकास कार्य पूरे क्षेत्र में हुए है आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान जनसंपर्क में साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोनू यादव, पार्षद नरेन्द्र यादव, शब्लू राजा, विक्रम सिंह बुंदेला, अरविंद्र भदौरिया, राजू यादव, नीलू गुप्ता, रघुनाथ शर्मा, इकबाल खान, दीपक नागर, नीरज मिश्रा पूर्व पार्षद, सत्येंद्र यादव, अनुज मामा, अशोक यादव, दीपक यादव, सतीश चौरसिया, धीरज गुप्ता पार्षद, लकी, गुलाब यादव, पुष्पेंद्र यादव, शिवम नामदेव, छोटू दुबे, गुल्लन पाठक, नीरज पटेल, धीरज यादव, विश्वनाथ, मुन्ना यादव, बिहारी पटेल, खिलानंद पटेल, लड्डू यादव, दयाराम यादव, मिजाजी लाल पटेल, धनश्याम पटेल, रामनाथ यादव, गाई सिंह, कुदरक बहेलिया, रमेश अनुरागी, गंगाधर पटेल, गोकल पटेल, जालम पटेल, मुन्नी लाल पाल, जगत अहिरवार, कालीचरण अग्निहोत्री, हीरालाल दुबे, पंकज गुप्ता, राजेश चौबे, प्रभू विश्वकर्मा, गिरजा कुशवाहा, पवन बिंदुआ, शांत कुमार चौबे, पुष्पेंद्र शुक्ला, रवि दुबे, रज्जन सेन, धर्मेद्र शुक्ला, गुल्लन पाठक, महेंद्र चौबे, लवकुश चौबे, कैलाश अग्निहोत्री, संदीप सेन, देवीदीन विश्वकर्मा, हीरालाल अग्निहोत्री, राकेश मिश्रा, भइयन प्रजापति पूर्व सरपंच, बालादीन पटेल सरपंच, प्रतिपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, देवी सिंह, राजू यादव, हृदेश यादव, देवेंद्र सिंह, मोती यादव, धरविंद्र सिंह बुंदेला, रामस्वरूप यादव, राम सिंह, इंदू राजा, हरी पटेल, अजय पाल सिंह, चाली राजा, देवराज यादव, मोती अहिरवार, किशोरी अहिरवार, हल्के अहिरवार, धीरज सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।




No comments