आरके स्टूडियो के संचालक ओमप्रकाश अग्रवाल नहीं रहे अंतिम संस्कार आज दोपहर बारह बजे
छतरपुर। छतरपुर भ्रमण के संपादक हरि अग्रवाल के बड़े भाई एवं आरके स्टूडियो के संचालक ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 77 वर्ष का आज दिनांक 15 फरवरी की रात दुखद निधन हो गया। श्री अग्रवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिन्होंने आज रात साढ़े 10 बजे अंतिम सांस ली। श्री अग्रवाल प्रचण्ड वेग नामक अखबार का संचालन भी करते रहे हैं। वे अपने पीछे दो पुत्र और चार पुत्रियों, नाती-पोतों से युक्त भरा पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। अंत्येष्ठि आज दोपहर 12 बजे होगी। इस दुखद अवसर पर दैनिक न्यू राष्ट्र भ्रमण परिवार शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना करता है।
No comments