ads header

Breaking News

सादर निवेदन

 हम समस्त जैन समाज से निवेदन करते हैं कि उत्कृष्ट सिंहनिष्क्रीड़ित  561 दिन मौन एकांतवास व्रतधारी अंतर्मना महातपस्वी आचार्य 108 प्रसन्न सागर जी के पावन आशीर्वाद से 5 - 10 फरवरी 2023 तक श्री सम्मेद शिखरजी स्थित सिद्धायतन में आयोजित प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ सहित 11 तीर्थंकरों के मंदिर के पंचकल्याणक तथा जेल की सलाखों में बंद आचार्य मानतुंग द्वारा रचित भक्तामर के 48 स्वर्णरचित मंत्रों के ध्यान केंद्र के लोकार्पण के अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं। 


 संभव है कि हमने काफी पहले आपसे निवेदन किया हो या निवेदन करने से चूक गए हों, किंतु हम अंत:करण से आपको पूरे परिवार एवं ईष्ट मित्रों सहित आगमन का निवेदन करते हैंएवं सादर आग्रह करते हैं कि भगवान आदिनाथ की भक्ति के साथ इस सदी के महान तपस्वी की ऊर्जा से वंचित न रहें एवं साथ ही, प्रतिदिन के रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द उठाएं। 


आपके आतिथ्य, भोजन एवं ठहरने की  व्यवस्था है।  आपके आगमन के पूर्व आपके आवास की सूचना दे दी जाएगी। 


आपके आगमन की प्रतीक्षा में,


सादर


संतोष-ललिता जैन (सेठी)

अध्यक्ष

पंचकल्याणक कमेटी


No comments