क्षेत्र में विधुत की समस्या को लेकर महाराजपुर विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुँचे विधुत विभाग,(कार्यालय अधीक्षण अभियंता)---
! विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने कहा यदि क्षेत्र में विधुत की समस्या का समाधान नही हुआ तो बैठेंगे आज ही से कार्यालय के बाहर धरना पर--!!
भारी संख्या में समर्थकों के साथ विधुत समस्या के समाधान को लेकर नारेबाजी करते पहुँचे महाराजपुर विधायक--
छतरपुर/इन दिनों महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में महाराजपुर विधायक गांधी चौपाल लगाकर समस्या सुन रहे जहाँ पर सबसे ज्यादातर समस्या विधुत की निकल रही आज क्षेत्र में भृमण के दौरान विधुत की समस्या पर गुस्साए विधायक ने अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए छतरपुर के विधुत विभाग पहुचकर क्षेत्र में विधुत की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर पहुँचे है विधायक ने कहा हमारे किसान भाइयों की फसल और बच्चो की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है जल्द की समस्या का समाधान किया जाए नही तो आज ही धरने पर बैठ जाएंगे।
No comments