किशनगढ़ परिक्षेत्र में करेण्ट लगने से मृत नर बाघ एवं मादा हायना के आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर/ पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र किशनगढ़ बफर की बीट बसुधा के कक्ष क्रमांक 521 में दिनांक 03.01.2023 को करेंट लगने से एक नर बाघ एवं मादा हायना की मृत्यु हुई थी । जंगल क्षेत्र में करेंट बिछाने वाले अपराधियों को खोज की जा कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 95/22 दिनांक 03.01.2023 में पांच आरोपियों मुकेश पिता मिहीलाल यादव ग्राम बसुधा, देवेन्द्र सिंह बुन्देला पिता जंगल राजा बुन्देला ग्राम बसुधा, सतपाल आदिवासी पिता बिन्दा आदिवासी ग्राम बसुधा, रघुबीर आदिवासी पिता नोने लाल उर्फ नन्नू आदिवासी ग्राम बसुधा एवं राम लाल उर्फ छिंगा पिता लछुआ आदिवासी ग्राम बसुधा को गिरफ्तार कर पन्ना टाइगर रिजर्व टीम ने वन अमले के साथ माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी छतरपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों को 15 दिवस की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
No comments