ads header

Breaking News

खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का आगमन 16 को उ.मा.वि.क्र. 1 के मैदान में निवाड़ी से आएगी रैली शहर के विभिन्न मार्गों तक जाएगी

 खेलों इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का छतरपुर जिले में आगमन 16 जनवरी को अपरान्ह में होगा। भोपाल से प्रारंभ होकर प्रदेश के जिलों से होते हुए निवाड़ी से छतरपुर के उ.मा.वि.क्र. के मैदान में अपरान्ह 3ः30 बजे पहंुचेगी मशाल रैली। मशाल रैली यहां से विश्वविद्यालय तिराहे, पुलिस लाइन, पन्ना नाका होकर उ.मा.वि.क्र. 1 पर समाप्त होगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी छतरपुर ने खेल प्रीमियम, जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, कॉलेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं, आम नागरिकों सहित प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी से 11 फरवरी तक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, बालाघाट, मण्डला एवं खरगौन में सम्पन्न होगें। जिसमें 27 विभिन्न खेल स्पर्धाएं होंगी।


No comments