ads header

Breaking News

तीर्थराज सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र से अलग करने के लिए जैन समाज ने दिया ज्ञापन ।।

 भगवाँ  क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवा नगर में रविवार की सुबह करीब 11 बजे सकल दिगंबर जैन समाज भगवा के लोगो राष्ट्रपति के नाम भगवा थाना प्रभारी रूप नारायण पटेरिया को ज्ञापन सोपा है ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज ने मांग की है तीर्थराज सम्मेद शिखर जी पर मास मंदिरा की बिक्री बंद किए जाने के साथ तीर्थ राज सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार के द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया था जिसकी वजह से पर्वत पर अनेतिक गतिविधियों का संचालन शुरू हो गया है तीर्थ राज सम्मेद शिखर जैन समाज के 20 तिथांकर की मोक्ष स्थली मानी जाती है ऐसी मांगो को लेकर रविवार को संपूर्ण देश में राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सोपे गए हे इसी तारतम्य में भगवा जैन समाज ने भगवा थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा है भगवा थाना प्रभारी ने ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया है ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से भगवा सरपंच प्रतिनिधि शंकर सोनी अखिलेश जैन , सुभम जैन सिंघाई, सुनील जैन ,मोहित जैन खिलौना ,प्रमोद जैन पप्पू , रविन्द्र रश्मि जैन विमल जैन बाबा , राहुल जैन शिक्षक , भागचंद जैन , पवन जैन, श्रेयांश जैन सहित सैकड़ों की तादात में जैन समाज के बच्चे , युवा, बुजुर्ग उपस्थित रहे


No comments