ads header

Breaking News

एम पी मे प्रथम स्थान पाने पर प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटम से सम्मानित किया गया l

 16 नवंबर 2022 को राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान ,बरखेड़ी कला ,भोपाल में एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का प्राकृतिक खेती का वर्कशॉप आयोजित किया गया l जिसमें मध्यप्रदेश के साथ ही गुजरात तथा छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया l इस वर्कशॉप में छतरपुर जिले के डॉक्टर बी पी सूत्रकार ,सहायक संचालक कृषि  एवम फैसिलिटेटरको सबसे अधिक देसी डिप्लोमा बैच का संचालन करने के लिए एम पी मे प्रथम स्थान पाने पर प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटम से सम्मानित किया गया l डॉक्टर बी पी सूत्रकार ने इस सम्मान के लिए कृषि विभाग की पूरी टीम को तथा जिले के परियोजना संचालक आत्मा को सहयोगी माना है l डॉक्टर सूत्रकार ने इस सम्मान को माता पिता के चरणों में समर्पित किया है l इस कार्यक्रम में डॉक्टर गंगनेश शर्मा, संचालक गाजियाबाद , डॉक्टर ए एस राजपूत,संचालक छेत्रिय जैविक संस्थान , नागपुर तथा के पी अहरवाल संचालक सिएट, एस सी सिंगादिया अपर संचालक, संचनालय भोपाल के साथ-साथ तीनों प्रदेशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l परियोजना संचालक आत्मा  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग छतरपुर को भी मध्यप्रदेश  के जिलों में सबसे अधिक देसी डिप्लोमा बैच का संचालन करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिसको परियोजना संचालक के ऑन बी हाफ डॉक्टर बी पी सूत्रकार ने प्राप्त किया l



No comments