ads header

Breaking News

जैन तीर्थ नैनागिरि में हुई चोरी का खुलासा की मांग को लेकर सागर विधायक के नेतृत्व मे आई जी सागर को सौंपा ज्ञापन

 सागर संभाग मुख्यालय पर आज  जैन तीर्थ नैनागिरि में हुई चोरी की बड़ी वारदात से दुखित जैन समुदाय की विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में आई जी सागर अनुराग सर को ज्ञापन सौंपकर इस चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई किए जाने तथा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाने, पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की गई । इसके अलावा जिला मुख्यालय छतरपुर में भी छतरपुर की विभिन्न कमेटियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

        जैन तीर्थ नैनागिरि कमेटी के मंत्री जयकुमार राजश्री पात्र हाउस एवं देवेंद्र लुहारी ने बताया कि देश के सुविख्यात प्राचीन श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरी (रेशंदीगिरि) में पिछली 11-12 नवंबर की दरम्यानी रात मे अज्ञात बदमाशों ने चौवीसी जिनालय सहित कई मंदिरों के दरबाजे चैनल की कुण्डी, सांकल, ताले, अलमारी व दान पेटियों को तोड़कर चांदी के आभूषण और रुपयों की चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया था परंतु कई दिन गुजरने के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नही कर पाने पर क्षेत्र ही नहीं अपितु बुन्देलखण्ड मे दिन-प्रतिदिन तीव्र आक्रोश बढ़ रहा है और चोरी का खुलासा करने और बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने,सुरक्षा के कडे प्रबंध तथा पुलिस बल बढाने की मांग को लेकर  आईजी सागर को ज्ञापन सौंपा गया है । सागर विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में सौंपें इस ज्ञापन को सौपने बाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक सुनील जैन, सागर महापौर की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, संतोष बैटरी, राजा भैया, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र लुहारी, जयकुमार राजश्री पात्र हाउस ,कैलाश दाऊ, देवेंद्र जैना स्टील ,कपिल मलैया, तरुण केवला, राकेश चाचा, आदेश एजीएम ,संजय शास्त्री, श्रेयांश संग सेल्स, दिलीप रांधेलिया, सुनील सेसई, सुनील पडवार, ऋषि सिंघई ,सुभाष खाद, संदीप बहेरिया ,विनीत ताले वाले, जिनेश बहरोल , विनोद एलआईसी, प्रमोद बारदाना, तरुण कोयला, अशोक पिडरुवा, अशोक शाह, अशोक फुसकेले, सचिन स्पोर्ट्स, अखिलेस समैया, संजय जैन ,प्रदीप लुहारी, विशेष जैन ,सुबोध चंदेरिया, अजित नायक, महेश बाबा, नवीन मंदिरजी सहित दो सौ महानुभाव शामिल रहे ।


   आई जी सागर ने प्रदर्शनकारी एवं प्रतिनिधि मंडल से आस्वस्त किया कि 15 सदस्यीय टीम का गठन  कर दिया है जो शीघ्र ही अपराधियों तक पहुंचकर खुलासा कर देगी।


🙏राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार


No comments