कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम और अधिकारियों ने खाद वितरण का किया निरीक्षण खाद वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर के निर्देशानुसार जिले डबल लॉक केन्द्रों एवं उनमें स्थापित नवीन काउन्टरों, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं निजी वितरण केन्द्रो में हो रहे खाद वितरण और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में एडीएम श्री पी.एस. चौहान ने बुधवार को मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ भंडारण केंद्र एवं कृषि उपज मंडी कार्यालय सटई रोड छतरपुर में खाद के वितरण का निरीक्षण किया तथा किसानों के लिए बैठने के लिए कुर्सियों एवं पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की भी जांच की गई। केन्द्रों एवं मंडी कार्यालय से भी टोकन प्रणाली से खाद वितरण का कार्य सुगम तरीके से चल रहा है। साथ में अतिरिक्त काउंटर के साथ तीन निजी काउंटर भी बनाये गए है। जिससे किसानों को सहजता से खाद उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर एसडीएम श्री विनय द्विवेदी, तहसीलदार श्री अशोक अवस्थी, उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप, डीएमओ छतरपुर, कृषि सचिव कृषि उपज मंडी समिति, पुलिस, राजस्व एवं कृषि विभाग के अमला उपस्थित रहा। केंद्रों पर कृषि एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।
No comments