पीएम किसान सम्मान निधि योजना आगामी किश्त के लिए ई-केवायसी और बैंक खाते से आधार को कराएं लिंक
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी पात्र कृषकों को ई-केवायसी और बैंक खाते से आधार लिंकेज कराना अनिवार्य है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख छतरपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि आगामी किश्तों की राशि उन्हीं पात्र कृषकों को प्रदान की जाएगी जिन कृषकों द्वारा ई-केवायसी एवं बैंक खाता से आधार लिंक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि ऐसे किसान जिन्होंने ई-केवायसी एवं बैंक खाता से आधार लिंक नहीं कराया है वह कृषक पीएम किसान पोर्टल पर पर ई-केवायसी सीएससी सेन्टर व एमपी ऑनलाइन से भी करा सकते हैं।
No comments