ads header

Breaking News

मृत किसान के परिजन को मिला आम आदमी पार्टी का साथ। आज तहसील के घेराव सौपेंगे ज्ञापन। आप नेता अमित भटनागर ने परिजनों से की विस्तृत चर्चा।

 बिजावर, छतरपुर// खाद के लिए लाइन में लगे मृतक किसान दयाराम अहिरवार की पत्नी, पिता, बच्चों सहित सभी परिजनों में जमकर आक्रोश है। उनका कहना है कि इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता कि एक जबान व्यक्ति पानी के लिए तड़फते हुए जान दे दे। उनका कहना था कि इसका पूरा दोष प्रशासन का है, सबसे पहले दोषियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए। मृतक किसान दयाराम की पत्नी कमली अहिरवार का कहना है कि उनके घर मे 5 बच्चे है उनकी पालन और पढ़ाई की व्यवस्था कौन करेगा? सरकार की लापरवाही से उनका घर संसार उजाड़ गया, बच्चों सहित पूरे परिवार का बुरा हाल है। आप नेता अमित भटनागर  व आप पार्षद दिव्या अहिरवार  ने उनके न्याय की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया व परिजनों के साथ मिलकर बिजावर बस स्टैंड से तहसील का घेराव कर महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपन की कार्ययोजना बनाई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर पटेरिया व उपाध्यक्ष महेंद्र राजा ठाकुर ने बताया कि बिजावर बस स्टैंड से तहसील तक रैली निकाल कर ज्ञापन दिया जाएगा।




No comments