ads header

Breaking News

दिनांक 8 नवंबर 2022 को छतरपुर जिले के देसी डिप्लोमा बैच नंबर 7 टी पी नंबर 1755 के प्रमाण पत्र वितरित किए गए l

  प्रमाण पत्र वितरण करने के लिए संचालक सिएट श्री के पी अहिरवाल तथा जिले के उपसंचालक कृषि श्री मनोज कश्यप तथा  भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रदीप खरे( मंटू भैया) भी उपस्थित रहे l के पी अहिरवाल साहेब ने एमपी में सर्वाधिक देसी डिप्लोमा बैच  कराने वाले फैसिलिटेटर डॉक्टर बी पी सूत्रकार को सम्मानित करने के लिए सिएट भोपाल 16/11/2022 को बुलाया है l देसी डिप्लोमा बैच नंबर 7 के फैसिलिटेटर डॉक्टर बी पी सूत्रकार सहायक संचालक कृषि ने डिप्लोमा धारियों को बधाई दी तथा कृषि क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियां समझने के साथ ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि किसानों तथा कृषि विभाग के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी इनपुट डीलर बनते जा रहे हैं जिसकी भूमिका आप निभाने के लिए तैयार रहे l कार्यक्रम में  डॉक्टर एस के पटेल तथा डॉक्टर आर के सिंह उपस्थित रहे l बीज उत्पादन समिति महुआ झाला के प्रमुख श्री रामदत्त गोस्वामी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,जिन्होंने अपने उद्गार किसानों तथा नवीन विक्रेता बन रहे लोगो को समझाएं l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे श्री प्रदीप खरे ने भी आगामी बैच में डिप्लोमा करने की इच्छा भी जाहिर की ,जो इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण आकर्षण माना गया l कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव सक्सेना ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किया l कार्यक्रम में सभी 39 लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिनमें से 2 कैंडिडेट डिस्टिंक्शन से पास हुए , 36 फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं तथा एक पास स्रेडी में उतरीं हुए l 39 में से एक कैंडिडेट रोहित साहू को गोल्डन सर्टिफिकेट ,एक कैंडिडेट राजू साहू को सिल्वर सर्टिफिकेट  दिया गया l इन दो कैंडिडेट श्री रोहित साहू तथा राजू साहू को विशेष प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का आयोजन जटाशंकर पैलेस होटल छतरपुर में किया गया l



No comments