मतदाता पुनरीक्षण 2023 मतदाताओं को जागरूक करने स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली साईकिल रैली
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की स्वीप गतिविधि अंतर्गत छतरपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जीआर के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियां जारी हैं। इसी क्रम में बुधवार को शासकीय एक्सीलेंस एवं एमएलबी स्कूल छतरपुर के छात्र-छात्राओं ने साईकिल रैली निकाली। रैली को जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती तपस्या परिहार द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रैली मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए छत्रसाल चौराहे से होते हुए वापस स्कूल में समाप्त हुई।
No comments