ads header

Breaking News

वरिष्ठ समाजसेवी मा. चंद्रभान जैन की विशाल श्रद्धांजलि सभा में उनके व्यक्तित्व कृतित्व को बताया अनुकरणीय ****** नन्ना को अनेक उपाधि अलंकरणों से किया विभूषित

 छतरपुर / -  जिले के घुवारा नगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी नब्बे वर्षीय वयोवृद्ध मा. चन्द्रभान जैन " नन्ना " का गत दिनों हुये आकस्मिक निधन/देहवियोग उपरांत गत मंगलवार को उनके निज निवास घुवारा में हुई विशाल श्रद्धांजलि सभा में बुन्देलखण्ड सहित देश के अनेक ट्रस्ट ,समिति व संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों एवं अनेक गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से अपनी भावांजलि /श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व का स्मरण कर अनुकरणीय बताया और उनके द्वारा संस्थापित कार्यों के संरक्षण संवर्धन का दायित्व हम सबको सम्भालने की जिम्मेदारी बताई ।

     इस विशाल श्रद्धांजलि सभा में भावांजलि अर्पित करने वालों ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री जैन नन्ना जहां आदर्श शिक्षक थे वही उनके द्वारा घुवारा में गणेश प्रसाद वर्णी महाविद्यालय, शांतिनाथ पाठशाला, द्रोणगिरि सिध्दायतन मे स्कूल की स्थापना व संचालन और द्रोणगिरि में ही विशाल सिध्दायतन तीर्थधाम की संरचना करने व जिसके वह संस्थापक अध्यक्ष रहे और यहां पर ही विशाल कीर्ति स्तंभ को स्थापित कर बुंदेलखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही संविधान निर्मात्री सभा समिति के सदस्यों का परिचय कराने वाले शिलापट्ट से सुसज्जित निर्माण करने के साथ ही शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों तथा स्वास्थ्य व नेत्र शिविर सहित अनेक जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण कार्यों मे योगदानों को गिनाते हुए अनुकरणीय बताया ।


नन्ना को उपाधियों से किया अलंकृत 

     मा. चंद्रभान जैन नन्ना को बुंदेलखण्ड के छोटे वर्णी, समाजसेवी, कुशल प्रशासक, अध्यात्म प्रेमी, समाज सुधारक, कुशल संगठक, सार्वभौम व्यक्तित्व, आदर्श शिक्षक,त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति, बुन्देलखण्ड के सपूत, जीवट व कर्मठ व्यक्तित्व  आदि विभूतियों से अलंकृत किया । 

     मा. चंद्रभान जैन नन्ना की श्रद्धांजलि सभा में अगम जैन (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक झाबुआ, पंडित टोडरमल स्मारक जयपुर के महामंत्री परमात्मा प्रकाश भारिल्ल, शाश्वत धाम उदयपुर के अजीत बड़ौदा, ज्ञानोदय तीर्थ भोपाल के अध्यक्ष अशोक जी , तीर्थधाम मंगलायतन के अशोक लुहाडिया, सिद्धायतन के संरक्षक महेंद्र कुमार गंगवाल जयपुर ,सुधीर कटनी, ऋषभ छिंदवाड़ा, डा.महेश व शुभम शास्त्री व रतनचंद्र शास्त्री भोपाल,  श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि  के मंत्री भागचंद पीली दुकान, ट्रस्टी व उपाध्यक्ष सुनील घुवारा, ट्रस्टी शील डेवडिया, जैन तीर्थ नैनागिरि व द्रोणगिरि के उप मंत्री व बीजेएस के सागर संभागीय अध्यक्ष राजेश जैन रागी ,सिध्दायतन द्रोणगिरि के अध्यक्ष विनोद डेवडिया, मंत्री प्रद्युम्न फौजदार, पदमप्रभु जिनालय के धनीराम भोयरा, छतरपुर टाइम्स समाचार पत्र के संपादक सनत जैन छतरपुर, उदासीन आश्रम द्रोणगिरि के अध्यक्ष संतोष घड़ी सागर, जैन तीर्थ आहारजी के मंत्री राजकुमार पठा, अमित अरिहंत मडावरा, मुन्नालाल व्या , विमल जैन पूर्व अध्यक्ष, बंधाजी तीर्थ के एम.एल जैन टीकमगढ़, कैलाश चंद व ओमप्रकाश भदौरा महरौनी ,महेंद्र कुमार बड़ागांव टीकमगढ़, संजय सिद्धार्थी इंदौर, डॉ. पंचोली इंदौर, गणतंत्र ओजस्वी आगरा, डॉ. ममता जैन उदयपुर सहित अनेक महानुभावों ने नन्ना के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ,वहीं उपस्थित करीब हजार महानुभावों तथा इंटरनेट के माध्यम से जुडे महानुभावों ने नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सदगति व मोक्ष मार्ग प्रशस्त करने की प्रार्थना की।

     करीब चार घंटे चली इस श्रद्धांजलि सभा का सफल संचालन पं. राजकुमार शास्त्री द्रोणगिरि वाले उदयपुर एवं मंगलाचरण कु. प्रशंसा व विपाशा जैन ने किया ,आभार प्रदर्शन नन्ना के सुपुत्र अशोक जैन , आलोक दाऊ व अरविन्द जैन ने किया ।


🙏पत्रकार राजेश रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा






No comments