ads header

Breaking News

हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों का फूल माला एवं गुलाब देकर सम्मानित किया गया

 माननीय उच्च न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन सागर के मार्गदर्शन पुलिस उप - महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर के दिशा निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के नेत्रत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पर्यवेक्षण में


 थाना यातायात द्वारा थाना यातायात के सामने एवं रेलवे स्टेशन के सामने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले 65 चालकों पर  चालानी कारवाही कर ₹16250 का समन शुल्क वसूला गया । बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में थाना यातायात द्वारा  *हेलमेट जागरूकता रथ माध्यम से  छतरपुर शहर के मुख्य तिराहों एवं चौराहों पर  प्रचार प्रसार किया किया जाकर  हेलमेट जागरूकता संबंधी पंपलेट का वितरण कर हेलमेट की उपयोगिता बताई गई। साथ ही यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों का फूल माला एवं गुलाब देकर सम्मानित किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना यातायात /कोतवाली का बल उपस्थित रहा।

विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा मोटरसाइकिल चालक एवं मोटरसाइकिल सवार दोनों को हेलमेट अनिवार्य किया गया है


यह कार्यवाही प्रत्येक थाना एवं चौकी के स्तर पर वृहद स्तर पर पालन किया जा रहा है अतः किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु मोटरसाइकिल चालक एवं सवार दोनों हेलमेट पहने


यातायात नियमों का पालन करें घर सुरक्षित पहुंचे









No comments