नौगाॅव पुलिस की बडी कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी करने वाला 01 गिरफतार
08 पेटी अवैध शराब एवं चार पहिया वाहन मारूति जप्त,
34(2)आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर, श्री सचिन शर्मा द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है-
अभियान के क्रम में दिनाॅक 26.10.22 को निरी0 पुष्पेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी नौगाॅव को मारूति 800 गाडी से अवैध शराब की तस्करी होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जो सूचना पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी नौगाॅव श्री शशांक जैन के निर्देशन में कसाई मण्डी बरगद के पेड के आगे नौगाॅव से आरोपी गुलाब अहिरवार पिता पूरन लाल अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं0-17, कसाई मण्डी नौगाॅव से 08 पेटी शराब देशी प्लेन मदिरा, 400 क्वाटर कुल शराब 72 बल्क लीटर, कुल कीमती करीबन 38000/- रुपये की मय सफेद रंग कार क्र0-यूपी 95 एफ 5054 जप्त की गई। तथा मामले 02 अन्य आरोपी शिवम सिंह परिहार एवं मानु ठाकुर दोनों निवासी तिंदनी फरार हैं, पुलिस के द्वारा जिनकी तलाश की जा रही है। मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना पर अप0 क्र0-631/22 धारा 34(2) आब0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 पुष्पेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी नौगाॅव, उनि0 संजय पाण्डे, सउनि0 आर0बी0सिंह, सीताराम, प्र0आर0 मनीष त्रिपाठी, भूपेन्द्र अहिरवार, आरक्षक हरिशंकर नायक, अभिषेक नायक, अजय साहू, गजेन्द्र सिंह, पहाड सिंह, हरिशंकर नायक, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments