ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र जी की पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

 1392 मरीज़ों की जॉंच में 360 को दवा, 148 को चश्मा और 275 मरीजों को कान की मशीनों का निशुल्क वितरण


पं. गणेश प्रसाद मिश्र (दद्दाजी )की छठवीं पुण्यतिथि पर 19 वाँ स्वास्थ्य शिविर धवर्रा में सपन्न


डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ


कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने नई दिल्ली से आकर किया जाँच व इलाज :


नौगाँव/धवर्रा। कान व नाक शरीर के सबसे नाज़ुक अंग हैं। इसकी देखभाल व मुफ़्त जॉंच के लिये पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा पूज्य दद्दाजी की छटवीं पुण्यतिथि पर 19 वॉं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 


     बुधवार को धवर्रा में आयोजित इस शिविर में करीब डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला. इस दौरान 360 मरीजों को निशुल्क दवाएं, 148 को चश्मा और 278 श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया.

    न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि सेवा न्यास का यही उद्देश्य है कि अपने क्षेत्रवासियों को ई एन टी डाक्टरों की मुफ़्त सेवायें मिल सकें, इसलिए धवर्रा में ऑंख, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जरुरतमंद लोगों को अपनी सेवाओं का लाभ दिया. उन्होंने बताया कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का यह विशेष प्रयास है कि सभी ज़रूरतमंदों को घर बैठे हर संभव इलाज मिल सके। इसी कड़ी में बुधवार को नीलकंठ धाम के निकट, इज़्ज़त घर मैदान में यह आयोजन किया गया। इसके पहले नीलकंठ धाम में सुबह से दद्दाजी के चित्र पर माल्यार्पण  किया गया! बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पं. गणेश प्रसाद मिश्र खेल परिसर धवर्रा में महोबा ज़िलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, पी. एल. तंतुवाय विधायक हटा, श्री पुष्पेंद्र नाथ पाठक पूर्व विधायक , ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली से आए डाक्टरों की टीम का स्मृति चिन्ह, बैग व मैडल देकर सम्मान किया गया,


*ई एन टी विशेषज्ञों की टीम ने किया इलाज: *


धवर्रा में आयोजित शिविर में देश के जाने माने ख्याति लब्ध ई एन टी विशेषज्ञ प्रो. अरुण अग्रवाल पूर्व अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष , मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली एवं अध्यक्ष साउंड हियरिंग 2030 व वर्ल्ड हियरिंग फोरम; डॉ. रमन शर्मा, प्रोफ़ेसर

(नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ), मेडिकल कालेज, झज्झर (हरियाणा), श्री अनूप नारंग, डायरेक्टर, एल्पस इंटरनेशनल, नई दिल्ली द्वारा मुफ़्त में महँगी कान की मशीनों का वितरण किया गया और मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें दवाएं वितरित की!


इसी तरह आँखों के इलाज के लिए सद्गुरू सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट(म. प्र.) के डॉक्टरों की टीम ने मोतियाबिंद व अन्य आँख संबंधी बीमारियों की जॉंच की व निःशुल्क दवाई दी। मोतियाबिंद के मरीज़ों को बस द्वारा चित्रकूट ले ज़ाया गया व उनके आँख का आपरेशन कराकर वापिस धवर्रा तक पहुँचाने का प्रबंध किया गया है।

   कार्यक्रम में यह रहे मौजूद 

धवर्रा में आयोजित कार्यक्रम में हटा विधायक पीएल तंतुवाय, चरखारी विधायक जितेंद्र सिंह सेंगर, पूर्व विधायक पुष्पेंद्रनाथ पाठक, राधे शुक्ला, नरेंद्र मिश्र, सुशील द्विवेदी, विनीत रावत, प्रवीण दुबे, नरेंद्र तिवारी, संतोष शर्मा, पं. रमाकांत पटैरिया, श्रीराम रिछारिया,भैया राजा,ब्रजेश वाजपेयी,मोहित मिश्रा, चाँद खां, गौरव मिश्र,देवी पाल, बॉबी अयाची, रवि रिछारिया, गज्जू राजपूत, रविन्द्र परिहार, ओंकार राठौर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।









No comments