खुले में नहीं लगेगी मांस की दुकानें नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया ने दिया आदेश, पालन न करने वालों पर होगी चलानी कार्यवाही
छतरपुर। शहर में विभिन्न स्थानो पर दुकानदारों के द्वारा खुले में मांस बेचा जाता है। जिससे हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत होती है। अभी हॉल ही में गणेश उत्सव पर्व चल रहा है इसको ध्यान में रखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया के निर्देशन पर प्रभारी सीएमओ संजेश नायक ने खुले में एवं सड़क किनारे मांस की दुकाने न लगाने का आदेश जारी किया है।
नगरपालिका कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत खुले में बिक रहे विभिन्न स्थानो पर मांस एवं मछली की दुकानों को महोबा रोड पर स्थित मछली मंडी एवं सिघाड़ी नदी मुक्तिधाम के आगे मांस मंडी में स्थापित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आगे भी शहर में निर्धारित की गई मांस मंडी के अलावा अन्य किसी भी स्थान पर मांस एवं मछली विक्रय करते पाए जाने वाले संबधित दुकानदार पर जुर्माना एवं कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
No comments