ads header

Breaking News

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में संशोधन

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जिले में 4 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वर्तमान में पदस्थ है। जिनका समानुपात के आधार पर प्रत्येक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को दो-दो विकासखण्डों के कार्य क्षेत्र में संशोधन किया गया है। संशोधन उपरांत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राकेश कुमार कन्हौआ को विकासखण्ड राजनगर मुख्यालय राजनगर एवं बिजावर, श्री जितेन्द्र बर्मन को छतरपुर मुख्यालय जिला कार्यालय छतरपुर एवं नौगांव, श्री ऋषि शर्मा को लवकुुशनगर एवं बारीगढ़/गौरिहार तथा विधि संबंधी कार्य एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी और श्री सुगन्ध जैन को विकासखण्ड बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा के विभागीय कार्यों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा इनका मुख्यालय बड़ामलहरा रहेगा।


No comments