ads header

Breaking News

वोटर से आधार लिंकिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

 अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. चौहान ने बताया कि अनुविभागीयएवं निर्वा. रजि. अधिकारी राजनगर द्वारा श्री प्रत्युष त्रिपाठी मा. शिक्षक मिढका को मतदान केन्द्र 06 का बीएलओ, श्री धर्मपाल प्रजापति सहा. शिक्षक अक्टौहां को मतदान केन्द्र 63 का बीएलओ, श्री पवन सिंह रोजगार सहायक हरद्वार को मतदान केन्द्र 46 का बीएलओ तथा श्री लक्ष्मनदास पटेल सचिव ग्राम पंचायत अक्टौहां विकासखण्ड लवकुशनगर को मतदान केन्द्र 62 का बीएलओ नियुक्त किया गया था।

उक्त संबंधित बीएलओ को मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड से आधार लिंकिंग के कार्य संपादित करने के लिए आदेशित किया गया था। इस कार्य में संबंधित की विगत 7 दिवसों मंे बेहद कम प्रगति रही। जो शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही और निर्देशों की अवहेलना प्रदर्शित करता है। इनका यह कृत्य म.प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में होकर दण्डनीय है। अतः उक्त कदाचार के कारण क्यों न आपके विरूद्ध म.प्र. पंचायत सेवा (नियंत्रण एवं अपील) अपील नियम 1999 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब 3 दिवस के अंदर कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।


No comments