ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर नियमानुसार अनुबंध न होने पर मंडी की 26 दुकानें सील

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी छतरपुर की 26 दुकानों को नियमानुसार अनुबंध नही होने पर सील करने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी छतरपुर श्री विनय द्विवेदी ने बताया कि पंचान सत्य तस्दीक करते हुए पंचगणों, सचिव मंडी एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी मंडी प्रांगण छतरपुर की दुकान क्रमांक  05, 06, 07, 08, 09, 10, 18, 19, 23, 24, 28, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 49, 60, 61, 62, 63, 64 एवं 65 उपरोक्त सभी 26 दुकानों का नियमानुसार फर्म द्वारा अनुबंध ना होने की स्थिति में दुकान में ताला डालकर दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई है।



No comments