पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रामलीला ऋषिकेश में 27 से 05 अक्टूबर तक आयोजित* सतना में आगामी कार्यक्रमों की बनी योजना : अंतर्राष्ट्रीय गंगा मैराथन 9 अक्टूबर के लिए खिलाड़ियों को दिया निमंत्रण
सतना 3 सितंबर! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी आज शनिवार को सेवा न्यास कार्यालय में आगामी कार्यक्रम की योजना बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन सेवा न्यास के कार्यालय प्रमुख महेंद्र तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम एवं विषयों की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि ‘अपना सपना-हरा भरा सतना’ लक्ष्य है अपना वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। 9 जोनों में वृक्षारोपण अभियान को और गति प्रदान करने के लिए अपने निवास पर स्थानों में खुली जगह में पौधारोपण करें। न्यास के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए। पितृपक्ष में पितरों के नाम पेड़ लगाने का अनोखा संकल्प लिया ।
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी ने कहा कि
ऋषिकेश रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है। विविध विद्यालयों में अध्ययनरत बालकों द्वारा रामलीला का राष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त क्षेत्रीय चैनलों में लाइव प्रसारण होगा।
आगे डॉक्टर मिश्र ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मैराथन ऋषिकेश 9 अक्टूबर 2022 को आयोजित है । ऑनलाइन के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पंजीयन की व्यवस्था है।
सेवा न्यास के क्रीड़ा प्रमुख अजय मिश्रा ने सतना में हाफ़ मैराथन 2022 कराने को लेकर योजना बताई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन के माध्यम से प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट की व्यवस्था है। फिट इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है विगत वर्षों में देश भर से धावकों ने हिस्सा लिया था।
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा ने बताया कि
स्व. बाल आपटे स्मृति वाचनालय मे ज्ञानवर्धक नई पुस्तकें आ चुकी हैं। साहित्य प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं।
न्यास द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप की समीक्षा भी की गई।कैंप में हुए मैमोग्राफी चेकअप रिपोर्ट न्यास की स्वच्छता प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह से प्राप्त कर सकते हैं।
आज की बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।ऑनलाइन सोशल मीडिया न्यास की वेबसाइट में जाकर अपनी गतिविधियों को पोस्ट करें ।
सेवा न्यास के सभी कार्यकर्ताओं की सहमति के अनुसार सेवा न्यास की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई ।वह सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार भी प्रकट किए।
बैठक के अंत में सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
सांसद गणेश सिंह की माताजी स्वर्गीय फूलमती सिंह एवं पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के अनुज स्वर्गीय लखन लाल तिवारी को दी श्रद्धांजलि
डॉ राकेश मिश्र शनिवार को सतना लोकसभा के सांसद गणेश सिंह जी की माता जी स्वर्गीय श्रीमती फूलमती सिंह जी को श्रद्धांजलि देने दोपहर उनके निज निवास खमरिया ग्राम पहुँचकर पुष्प अर्पित किये। पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के अनुज स्वर्गीय लखन लाल तिवारी के दुखद निधन पर उनके निज निवास सुभाष चौक पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया व परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि हे ईश्वर माता जी को अपने चरणों में स्थान दे व उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इनकी रही उपस्थिति
श्री राजीव व्यास, शंकर दयाल त्रिपाठी, सुधीर रिछारिया कमलजीत सिंह सेठी, कामता पांडे, सचिन शुक्ला, अंशू तिवारी, पन्नालाल अवस्थी, बालकृष्ण शुक्ला, लखन लाल शुक्ला, डॉ राजेंद्र मिश्रा, बलराम गुप्ता, अर्पण गुप्ता, राकेश प्रताप सिंह, शिवम शुक्ला, लवकुश सिंह बघेल, सचिन गुप्ता, बृजेश सिंह, अनिल सैनी, संतोष वर्मा, उपेंद्र केवट, शुभम गौतम, प्रिया त्रिपाठी, पूजा, वर्षा, रश्मि सैनी, सीलम सैनी, संजीता सैनी, डॉक्टर अशोक पांडे , विकास सिंह, जय प्रताप गुप्ता, संजय सिंह, अरविंद सिंह पप्पू, करुणेश अनुरागी, विष्णु पांडे, रामचंद्र बासशवानी, नीलम कुशवाहा ,रवि शंकर द्विवेदी, रीता सिंह, रवि शंकर दुबे एवं सेवा न्यास के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments