जिला चौरसिया समाज छतरपुर मध्यप्रदेश के तत्वावधान मैं परम्परागत रुप से मनाई गई नागपंचमी
2 अगस्त को छतरपुर संस्कार वाटिका में चौरसिया समाज ने नागपंचमी पर्व को धूमधाम से मनाया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने की,,विशिष्ट अतिथि के रुप म़े जिला पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा जी उपस्थित थे,,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.एल.सी.चौरसिया जी ने की,,एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में भोपाल के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा.आई.डी.चौरसिया जी एवं बृजेश चौरसिया जी प्रोफेसर विधि विभाग भोपाल ला कालेज ने की,,स्थानीय अतिथि के रुप में डा.एल.सी. चौरसिया, डा.एस.के.चौरसिया ,डा.जे.पी.चौरसिया जी गजेंद्र चौरसिया, श्रीमती रितु चौरसिया, श्रीमती गायत्री हरगोविंद, श्रीमती दुर्गा इंदूमोहन, श्रीमती गायत्री धरमपपाल.श्रीमती द्रोपदी आजादजी,डा.सुनील. पार्षद ज्योति जी,शिवानी जी आदि उपस्थित थे.....इस अवसर पर डा.क्षितिज चौरसिया हटा,,डा,इशांत चौरसिया जी विदिशा, डा.साकेत चौरसिया गढीमलेहरा, डा.प्रज्ञा चौरसिया भोपाल,,को सम्मानित किया गया,,जिले के नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत एवं पार्षदों को सम्मानित किया गया,,साथ ही 85% से 97% तक 10वी,12%वींं,और ग्रेजुएट पीजी,एवं अन्य क्षेत्रों के छात्रछात्राओं को सम्मानित किया गया.।कार्यक्रम के प्रारंभ में नागदेवता और रामदरबार का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया,,अतिथियों का मालाओं द्वारा स्वागत किया गया,फिर श्रीमती आयुषी चौरसिया द्वारा स्वागत गीत ,और स्वागत कविता का वाचन प्राचार्य आर,सी .चौरसिया द्वारा किया गया,स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष मानिक चौरसिया ने दिया ,तत्पश्चात अतिथियों ने नागपंचमी पर्व पर प्रकाश डाला ,इसके बाद चौरसिया समाज ने समाज के अंतिम छोर की पंति मैं काम कर रहें ठिलिया चालक,रिक्शा चालक,मजदूरी का कार्य कर रहें दस लोगों को मंच पर बुलाकर कलेक्टर और एसपी से सम्मानित करवाकर ,यह संदेश दिया कि समाज मैं कोई गरीब और अमीर नहीं होता वल्कि सब मिलकर ही एक अच्छे समाज का निर्माण करते हैं,,कार्यक्रम का संचालन सचिव हरगोविंद चौरसिया ने किया और आभार प्रदर्शन प्रो.एल.सी.चौरसिया जी ने किया..इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष 17-18 फरवरी को नवयुवकयुवती का सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन होगा,,साथ ही विधवा, परित्यक्ता और विधुर लोगों का परिचय एवं जयमाला से पुनर्विवाह करवाया जाऐगा..इस अवसर पर जिलाकोषाध्यक्ष श्रीरमाकांत चौरसिया जी,अजय अमर,काजू जी,बीरेंद्र चौरसिया जी गद्दी बाले,ज्ञान चौरसिया, बृजेश पटेल,शशिकांत, बृजेश बीमा,संदीप इनवर्टर, हरिकढेल,जीतेंद्र चौरसिया एल आई सी,चंद्रशेखर चौरसिया एड्वोकेट,श्रीमती रश्मि चौरसिया, श्रीमती कृष्णा, श्रीमती कुसुम,श्रीमती शोभा,श्रीमती निधि,श्रीमती अंजली, श्रीमती सुषमा, श्रीमती संजू चौरसिया,,सहित दो हजार समाज के लोग उपस्थित थे..जिन्होंने सामूहिक सहभोज मैं भाग लिया.।।।
No comments