ads header

Breaking News

एमपीपीएससी परीक्षा 2021 के लिए छतरपुर में बनाए गए 18 केन्द्र 15 मिनिट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थी: कलेक्टर वर्षानुरूप बनाएं व्यवस्थाएं, उड़न दस्ता गठित

 म.प्र. लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2021 सम्पन्न कराने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर की अध्यक्ष्ता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। उन्होेंने बताया कि परीक्षा दिनांक 19 जून 2022 को छतरपुर जिले में दो सत्रों में प्रातः 10ः00 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 से 4ः15 तक छतरपुर शहर में बनाए गए 18 केंद्रों पर सम्पन्न होगी। जिसमें 6 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होगें। बैठक में एडीएम श्री प्रताप सिंह चौहान, एएसपी श्री विक्रम सिंह, समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जी आर ने समस्त परीक्षार्थियों से 15 मिनट पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने की अपील की है जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि सागर संभाग के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा श्री एन.एस. भटनागर, से.नि. आईएएस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने सभी उपस्थित केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों को निदेर्शित किया की वर्षाअनुरूप सभी केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केन्द्रो पर अनुभवी पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाए। उन्हांेने परीक्षा को विधिवध सम्पन्न कराने  के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन एवं सम्पन्न कराने हेतु उड़न दस्ते का गठन किया गया है तथा जिला मुख्यालय पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यिूटी लगाई गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी छतरपुर सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेगें तथा उपरोक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट का वैच लगाकर सौंपे गए कार्य को सजगता व निष्ठा से दायित्वों का अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान के समन्वय में दायित्व का निर्वहन करेंगे।

छतरपुर शहर में बनाए गए 18 केन्द्रों में शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महल रोड छतरपुर, शा. बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल न. 2, शा. मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, शा. कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, शा. एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल न.1, हायर सेकेण्डरी हटवारा, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, मरिया माता कान्वेट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, क्रिश्चियन इंग्लिश कॉलेज, सन्मति विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, महार्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्डरी, सरस्वति हायर सेकेण्डरी स्कूल, वीरांगना अवंतीबाई कॉलेज, सरस्वती कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर सांइस, शीलिंग पब्लिक स्कूल, आदर्श शिक्षा महाविद्यालय, पं. मोतीलाल नेहरू लॉ कॉलेज, केयर इंग्लिश स्कूल शामिल है।


No comments