ads header

Breaking News

पंच पहाड़ी सिलहरी पहाड़ में ट्रैक्टर कंप्रेसर फिसलने से हुआ बड़ा हादसा बेगुनाह मजदूर को जान से हाथ धोना पड़ा इसका कौन होगा जिम्मेदार

 अनुभाग लवकुश नगर–: अनुभाग लवकुशनगर अंतर्गत थाना प्रकाश बमोरी बदौसा कलाम में पंच पहाड़ी सिलहरी पहाड़ में चल रहे ट्रैक्टर कंप्रेसर के फिसलने से हुआ बड़ा हादसा जहां एक मजदूर की मौकाए वारदात में ही चली गई जान और अन्य मजदूर हुए बुरी तरह से घायल क्या होगा इन गरीब मजदूरों के परिवार का कैसे करेंगे अपना जीवन यापन बढ़ती महंगाई के साथ जब कमाने वाले ही हो गए हैं घायल तो दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाएंगे यह गरीब श्रमिक परिवार शासन प्रशासन द्वारा उनके लिए क्या उठाए जाएंगे इनकी सहायता के लिए कदम ताकि बढ़ती महंगाई के बीच इन परिवारों का  कुछ राहत मिल सके

बता दें कि मौके पर पहुंचे गौरिहार टीआई अरविंद सिंह दागी , लवकुश नगर टीआई कमलेश साहू, थाना जुझार नगर प्रभारी भूपेंद्र अहिरवार, पहरा चौकी प्रभारी, थाना प्रकाश बम्हौरी पुलिस बल ने मौके में पहुंचकर पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दीपक कुमार पटेल संवाददाता अद्भुत आवाज


No comments